नरैनी, के एस दुबे । डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग ने 38 घरों में सर्वे कर 21 लोगो के खून के नमूने लिए।चार स्थानों पर एडीज मच्छर के लार्वा पाए गए हैं।डेंगू से पीड़ित दोनो मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर घर वापस आ गए हैं। जनपद में डेंगू मलेरिया के कई मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है । गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमों ने अतर्रा के बाउर बाजार, कुशवाहा कॉलोनी और बिसंडा रोड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी के अधीक्षक विपिन शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर हेल्थ सुपरवाइजर राम किशोर वर्मा,लैब असिस्टेंट अशोक
![]() |
| लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव करता कर्मी |
कुमार,वार्ड बॉय सुनील कुमार ने 38 घरों में सर्वे करते हुए कुल 96 पात्रों का सर्वे किया जिनमे से 4 पात्रों में एडीज मच्छर के लार्वा पाए गए हैं । नगर पंचायत के कर्मचारी ओमप्रकाश ने एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया। अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि बरसात के कारण सभी नालियों की सफाई व छिड़काव में बाधा उत्पन्न हुई शेष कार्य अगले दिन किए जाएंगे। स्वास्थ्य टीम ने सभी कस्बा वासियों को एहतियात बरतने और किसी भी समस्या की तुंरत सूचना देने का आह्वान किया है ।


No comments:
Post a Comment