विधायक भ्रमण कर मिट्टी और चावल किए एकत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 15, 2023

विधायक भ्रमण कर मिट्टी और चावल किए एकत्र

मिट्टी को नमन और वीरों का किया वंदन 

नरैनी, के एस दुबे ।  विधायक ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हर आंगन की मिट्टी इकट्ठा कर मिट्टी को नमन करते हुए वीरों का वंदना किया। ग्राम वासियों और कार्यकर्ताओं को अमर शहीदों की याद दिलाकर देश भक्ति भावना जागृत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात के 103वें एपिसोड में आजादी के अमृत महोत्सव के एक वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों से मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाने का आग्रह किया था जिसकी टैगलाइन मिट्टी को नमन वीरों का वंदन बताया था। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों और अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देना सुनिश्चित किया गया है, क्योंकि बहुत ऐसे वीर शहीद थे जो गुमनाम हो गए हैं।

मिट्टी और चावल एकत्र करतीं विधायक ओममणि वर्मा 

विधायक ओम मणी वर्मा ने ग्राम प्रधान कटरा कालिंजर राजेंद्र श्रीवास, पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम कटरा कालिंजर में घर घर जाकर प्रत्येक आंगन की मुट्ठी भर मिट्टी अमृत कलश में इकट्ठा की जिन ग्रामवासियों के आंगन व घर पक्के थे उनसे मुट्ठी भर चावल इकट्ठा किए गए । विधायक ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 7500 कलशों में देश के हर घर और हर कोनों की पवित्र मिट्टी को राजधानी पहुंचाया जायेगा जिससे दिल्ली में बने कर्तव्य पथ की अमृत वाटिका को विकसित किया जायेगा। बताया कि हमारे देश की प्राचीन परम्परा है कि हम अपने देश की मिट्टी को नमन करते हैं तथा देश के सभी वीर शहीदों के प्रति सदैव हमारे ह््रदय में श्रद्धा और सम्मान के भाव बसते हैं । आज सभी गांवों,पंचायतों, शहरी निकायों ,राज्यों और सम्पूर्ण देश की मिट्टी को नमन करते हुए हैं सब मिलकर देश की एकता और अखंडता का प्रण लेते हैं । बताया कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के द्वारा सभी देशवासियों का सम्मान बढ़ाया है साथ ही हमारी समर्पित देशभक्ति भावना को जागृत किया है । कार्यक्रम मे पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश मिश्रा,शरद तिवारी,रामकृपाल सोनकर,वीरेंद्र त्रिवेदी, नीलांशु त्रिवेदी , उमेश विश्वकर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित लगभग एक सैकड़ा पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages