थाना और निर्माण कार्यों का एएसपी ने किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

थाना और निर्माण कार्यों का एएसपी ने किया निरीक्षण

अद्धवार्षिक निरीक्षण में देहात कोतवाली के अभिलेख भी देखे 

हिस्ट्रीशीटरों, आपराधियों पर रखी जाए पैनी निगाह 

बांदा, के एस दुबे । अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने रविवार को देहात कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टरों को देखा। इसके बाद निर्माण कार्यों पर भी निगाह दौड़ाई। निर्माण कार्य समय से पूरा कराए जाने के साथ ही अपराधियों पर पैनी निगाह रखे जाने के निर्देश दिए। रविवार को एएसपी ने कोतवाली देहात का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखो, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी, टाप-10 अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ साथ जिला बदर अपराधियों व गुण्डा माफियाओं पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिये गये, मालखाना व शस्त्रों का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया गया एवं थाना में चल रहे

निरीक्षण करते एएसपी व मौजूद पुलिस कर्मी 

लघु एवं वृहद निर्माण कार्यों के गुणवत्ता को भी चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को भी दुरुस्त करने के लिए थानाध्यक्ष कोतवाली देहात को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के उपरान्त थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया गया तथा उनके कार्या की समीक्षा कर आगामी त्योहारों को शान्तिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क का जायजा लेते हुये महिला आरक्षियों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले महिला सम्बन्धी अपराधों को शालीनता से निस्तारित कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages