किसान, मजदूरों की समस्याओं को लेकर दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 15, 2023

किसान, मजदूरों की समस्याओं को लेकर दिया धरना

पीएम व सीएम को भेजा पंद्रह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । किसान व मजदूरों की राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक संगठन ने नहर कालोनी प्रांगण में धरना दिया। जिसमें किसान व मजदूरों की समस्याओं को उठाते हुए पीएम व सीएम को संबोधित पंद्रह सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक संगठन के कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष सरोज पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी नहर कालोनी पहुंचे। जहां मांगों को लेकर धरना देकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश व प्रदेश का किसान व मजदूर कई समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन उसकी एक नहीं सुनीं जा रही है। जिससे उसकी हालत बद से बदतर हो रही है। पीएम व सीएम से मांग किया कि किसान मजदूर आयोग का गठन

नहर कालोनी में धरना देते किसान मजदूर मोर्चा के पदाधिकारी। 

करके संवैधानिक दर्जा दिया जाये, महिलाओं को भी किसान सम्मान निधि की तरह सम्मान निधि दी जाये, किसानों की आय दोगुना करके पीएम अपने वादे को निभायें, डीएपी खाद व कृषि यंत्रों के साथ ही ट्रैक्टरों के दाम आधे किए जायें, स्वास्थ्य बीमा की धनराशि पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख की जाये, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन की धनराशि बढ़ाकर प्रतिमाह पांच हजार रूपये की जाये, थानों में गरीबों को न्याय दिलाकर धन उगाही बंद करवाई जाये, जिले में संचालित मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेजों के साथ ही अन्य संस्थाओं में स्थानीय युवाओं की भर्ती प्राथमिकता के आधार पर की जाये, सरकार द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में सवारियां ढोये जाने के लगाये गये बैन को हटाया जाये, सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाये, किसानों के विद्युत बिलों को सही करवाये जायें, अनरगल उनका कनेक्शन न काटा जाये, तेलियानी विकास खंड के ग्राम बिसौली या सलेमाबाद में पीसीएफ क्रय केंद्र खोला जाये, ट्रकों में ओवर लोडिंग को तत्काल बंद करवाया जाये, भिटौरा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत आवारा पशुओं के आतंक को देखते हुए तत्काल रोक लगाई जाये नहीं तो संगठन के लोग अनिश्चितकाल के लिए धरना देंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल, सिद्ध गोपाल सोनकर, नीरज पटेल, संतोष पटेल, अजीत सिंह पटेल, संतलाल, सरोज प्रजापति, सर्वेश पाल, गंगाधर वर्मा, जय सिंह पटेल, रामकरन पाल, श्यामलाल पाल, विनोद कुमार पटेल, इंद्रपाल मौर्य, मिथलेश कुमार, मुकेश सूर्यवंशी, इंद्रपाल कोरी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages