डीएम ने जहानाबाद व बिंदकी विधानसभा के फीडिंग कार्य को देखा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 16, 2023

डीएम ने जहानाबाद व बिंदकी विधानसभा के फीडिंग कार्य को देखा

निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर अमल करते हुए कार्य किए जाने की दी हिदायत

बिंदकी तहसील में निर्माणाधीन अनावासीय भवनों का भी किया दौरा

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बिंदकी तहसील में 238 जहानाबाद व 239 बिंदकी विधानसभा के चल रहे फीडिंग कार्यों का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ व अन्य माध्यमों से प्राप्त हुए फार्म 6, 7, 8 का सत्यापन कर फीड करने की प्रक्रिया को स्वयं कंप्यूटर पर देखा। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार बूथों को बढ़ाए जाने व संशोधन संबंधी प्रक्रिया को भी देखा और संबंधितों को निर्देशित किया कि आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए फीडिंग का कार्य ससमय कराया जाये। फीड कराते समय क्रास वेरीफिकेशन के लिए एक अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगा दें। ताकि वेबसाइट में गलत फीडिंग न होने पाए। उन्होंने कहा कि समय समय पर भारत

बिंदकी तहसील में फीडिंग कार्य देखतीं डीएम श्रुति।

निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। बीएलओ की तहसील स्तर पर समय समय पर बैठक कर उनके कार्यों पर सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिए। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में प्राप्त कार्यों को किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने तहसील बिंदकी परिसर में 532.85 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन अनावासीय भवनों का निरीक्षण किया। जिसमे मुख्य भवन, बैरक, हवालात का कार्य पूर्ण पाया गया और बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शेष 50 प्रतिशत पाया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था निर्माण खंड-2, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि बाउंड्रीवाल का कार्य और भवनों में फिनीशिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, तहसीलदार जगदीश सिंह, नायब तहसीलदार, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages