भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज व भागवत प्रसाद एकेडमी रही अव्वल
बांदा, के एस दुबे । क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिता का भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज में आयोजन किया गया। इस क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिता में विभिन्न कालेजो की टीमें ने कोचों के साथ प्रतिभाग किया। खेल का प्रारम्भ चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में भागवत प्रसाद एकेडमी तथा सब जूनियर वर्ग में भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज का दबदवा रहा। इस प्रतियोगिता में पूर्व क्रीडा अधिकारी सबल सिंह, प्रधानाचार्या हथौरा (अर्चना तुलसी), कालेज प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार राजकीय इंटर कालेज (जिला क्रीडा सचिव), अन्तिमा श्रीवास्तव राजकीय बालिका इन्टर कालेज, रामदेव डीएवी इंटर कालेज, प्रवीण आरकेवीएससी स्कूल नरैनी, रामराज (हनुमान बाहुक उमावि कुलकुम्हारी), सुखदेव प्रसाद (रणछोडदास विद्यालय लामा), बुद्धराज वर्मा प्रभ./ पूर्व माध्यमिक विद्यालय लामा, गयाप्रसाद यादव, सुधीर कुमार
![]() |
| प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी |
पीएस लामा-, मलखान गर्वरमेन्ट हाईस्कूल हथौड़ा, सुरेन्द्र कुमार, मधु सिंह खानकाह इंटर कालेज, पुष्पा सिंह (आर्य कन्या इण्टर कालेज), कु. शहजादी (आर्य कन्या इन्टर कालेज), स्मिता ओमर वैश्य, प्रभातराज प्रजापति (सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय लामा), सजिता परवीन, अरुण कुमार भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज, वेद प्रकाश भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी ने प्रतिभाग किया। खो-खो क्षेत्रीय रैली बालक वर्ग की प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कालेज की अंतिमा श्रीवास्तव व जिला क्रीडा सचिव सुरेश कुमार के प्रतिनिधत्व मे आयोजित किया गया। भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता के सफल समापन पर सभी प्रधानाचार्यों, एवं कोचो का आभार व्यक्त किया और बच्चो को शुभकामनाएं दीं।


No comments:
Post a Comment