सीसी मार्ग का लोकार्पण कर विधायक ने की सेवा पखवाड़ा की शुरुआत
नरैनी, के एस दुबे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन क्षेत्रीय विधायक और कार्यकर्ताओं ने गांव जाकर मंदिर में मनाया। विधायक ने सेवा पखवाड़ा की शुरुवात सीसी सड़क का लोकार्पण करके किया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मंदिरों में पूजा अर्चना कर मना रहे हैं। रविवार को विधायक ओम मणी वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के नौहाई गांव पहुंचकर वहां स्थित प्रसिद्ध रामजानकी मंदिर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ भगवान की पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना की है। पार्टी के निर्देशानुसार आज से सेवा
![]() |
| मंदिर में पूजन-अर्चन करतीं विधायक ओममणि वर्मा |
पखवाड़ा की शुरुवात विधायक ने नौहाई गांव में अत्यंत कीचड़ युक्त रास्ते में बुंदेलखंड विकास निधि द्वारा 10 लाख रुपए लागत से बनी सीसी सड़क का लोकार्पण करके किया है । इस अवसर पर भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रद्युम्न नरेश आजाद,ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार राजपूत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश पाण्डेय,कुलदीप त्रिपाठी ,राघवेंद्र त्रिपाठी, हरीराम कबीर बेदी, विक्रम सिंह,राजेश राजपूत सहित लगभग आधा सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment