नरैनी, के एस दुबे । अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के पदाधिकारियों और कस्बा के समस्त विश्वकर्मा परिवारो ने मिलकर विश्वकर्मा जयंती मनाई।कस्बा के बंबा तालाब परिसर में आयोजन कर भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया। विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तहसील अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद विश्वकर्मा की अगुआई में कस्बा के बम्बा तालाब में समारोह आयोजित कर विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना हवन इत्यादि के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।बाद में समाज के उत्थान के लिए बैठक का आयोजन किया
![]() |
| पूजन-अर्चन करते महासभा पदाधिकारीगण |
गया जिसमें पूर्व निर्धारित एजेंडा पर चर्चा परिचर्चा करते हुए आसपास के गांव से पधारे हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम में बिंदा प्रसाद विश्वकर्मा, डॉ संतोष कुमार विश्वकर्मा, नाथूराम गोविंद बिहारी, सौरभ शंकर विश्वकर्मा, अजय कुमार, सुरेश कुमार, आशीष (गोलू) विश्वकर्मा सहित विश्वकर्मा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment