फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के देवीगंज स्थित प्रिंस रेडीमेड फैशन हब का रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व समाजसेवी डा. अनुराग श्रीवास्तव ने विधि-विधानपूर्वक फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात यह प्रतिष्ठान आमजन के लिए खुल गया। लोगों ने पहले दिन जमकर खरीददारी भी की। फैशन हब के प्रोपराइटर बीके श्रीवास्तव, पत्नी प्रेमलता श्रीवास्तव व विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिष्ठान में आधुनिक डिजाइनों के बच्चों के कपड़े उपलब्ध हैं। अब शहरवासियों को अच्छे परिधानों के लिए गैर जनपद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उनके प्रतिष्ठान में
![]() |
| प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन करते समाजसेवी डा. अनुराग श्रीवास्तव। |
आकर्षक छूट के साथ कपड़े उपलब्ध हैं। उधर मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व समाजसेवी डा. अनुराग श्रीवास्तव ने भी प्रतिष्ठान के प्रोपराइटरों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रोपराइटर ने सभी अतिथियों का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, राम बाबू यादव, राम बाबू अवस्थी, अश्वनी श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शारदा मिश्रा, मिथलेश श्रीवास्तव, शिवस्वरूप श्रीवास्तव भी मोजूद रहे।


No comments:
Post a Comment