बांदा, के एस दुबे । देश में बढ़ते हार्ट रोगियों व लंग रोगियों के समय रहते उपचार के लिये आगामी 16 सितंबर को आगरा में इन्स्टीट्यूट आफ़ हार्ट लंग डिसीज रिसर्च सेंटर (आईएचएलडी) के लांन्चिग के अवसर पर सुबह ओपीडी की जायेगी। यह जानकारी आईएचएलडी के चेयरमैन डाक्टर राहुल चंदोला ने दी। उन्होंने बताया कि हार्ट एवं लंग रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहना चाहिए और समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए। ताकि समय
![]() |
| डा. राहुल चंदोला |
रहते बेहतरीन उपचार हो सके। डाक्टर राहुल चंदोला ने बताया कि आईएचएलडी का मुख्य उद्देश्य गरीबों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जागरुकता के अभाव में हार्ट और लंग जैसी बीमारी तेजी से फैल रही है। जिसमें बच्चे ,युवा और बुजुर्ग भी शामिल है। डाक्टर राहुल चंदोला ने बताया कि खान पान पर विशेष ध्यान दें तलीय पदार्थों का सेवन कम से कम करे तो हार्ट रोग जैसी बीमारी से बचा जा सकता है । बीमारियों की रोकथाम के लिए डा. चंदोला ने हेल्पलाइन नंबर 9910022135 जारी किया है।


No comments:
Post a Comment