लोक सेवा आयोग सदस्य ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 15, 2023

लोक सेवा आयोग सदस्य ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन

प्रोफेसर ने शिक्षकों को कुशल कार्यक्षमता के लिए किया प्रेरित 

बांदा, के एस दुबे । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रोफेसर एके वर्मा उनकी पत्नी डॉक्टर मेनका वर्मा पहुंचे और वहां पर सावित्री बाई फुले पुस्तकालय का उद्घाटन किया। वहां पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने उनके और प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पिपराही डा. विनोद कुमार ने स्वागत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर पंडित जेएन पीजी कालेज प्रोफेसर केएस कुशवाहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सबीहा रहमानी द्वारा किया गया।  प्रोफेसर एके वर्मा ने शिक्षकों कुशल

कार्यक्रम में शामिल लोक सेवा आयोग सदस्य व उनकी पत्नी 

कार्यक्षमता के लिए प्रेरित किया तथा अभ्युदय कोचिंग के छात्र/छात्राओं को सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि अपने जीवन से दो अ-अ असंभव और असफलता हटा दीजिए और मन लगाकर पढ़िए एवं कड़ी मेहनत करिए सफलता एक दिन अवश्य आपके कदम चूमेगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रयागराज से आये डॉक्टर पंकज सिंह उपस्थित रहे उन्होंनें भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कालेज से अपने विशेष लगाव और समर्पण की बात कही। प्रशासन की ओर से एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages