पासिंग गेम एक्टिविटी में भी दादा-दादियों ने किया प्रतिभाग
विद्यालय की ओर से दादा-दादियों का किया गया सम्मान
बांदा, के एस दुबे । भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में ग्रैंडपेरेंट्स-डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संरक्षक रामलखन कुशवाहा वरिष्ठ प्रबंधक आर्यावर्त बैंक, विद्यालय की निर्देशिका संध्या कुशवाहा और विद्यालय की प्रधानाचार्या वृंदा विजय जिनराल के द्वारा गणेश भगवान की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानचार्या ने संबोधित भी किया। उसके बाद बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से अपने दादा-दादी का मन मोह लिया। टीचर्स द्वारा कार्टून के माध्यम से शेर और चूहे की कहानी प्रस्तुत की गई जिसमें कृतिका एवं वशुधा टीचर द्वारा शेर और चूहे की बैकग्राउंड आवाज देकर सभी दर्शकों का मनमोहन लिया। दादा दादी को एक एक्टिविटी करने के लिए बुलाया गया, जिसमें गणेश भगवान की एक क्राफ्टिंग को माचिस की तीलियों से सजाने का टास्क दिया गया। जिसमें सभी दादा-दादी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उसके बाद दादा एवं दादी से अनुरोध किया गया
![]() |
| कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि |
कि स्टेज पर आकर अपने विचार व्यक्त करें, जिसमें बहुत सारे दादा-दादी ने विद्यालय को इस तरह दादा-दादी के लिए कार्यक्रम करने के लिए आभार प्रकट किया और बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी सीखें, इसके लिए विद्यालय परिवार से आग्रह किया। उसी क्रम में टीचर्स द्वारा दादा-दादी को पासिंग गेम एक्टिविटी कराई गई, नन्हे बच्चों ने कविता और गीत प्रस्तुत किया। सब ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। कार्यक्रम का संचालन टीचर कृतिका ने किया। कार्यक्रम के समापन में सभी दादा- दादियो को विद्यालय परिवार की तरह से उपहार भेंट किये गए। शिवकन्या कुशवाहा ने इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कृति, रिजवाना, संचिता, पुष्पा ख़ुशी, कृतिका एवं मेनका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment