लाभार्थियों को किया गया टूलकिट का वितरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 16, 2023

लाभार्थियों को किया गया टूलकिट का वितरण

सरकार छोटे कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही 

बांदा, के एस दुबे । उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूलकिट का वितरण लाभार्थियों को जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और मण्डलायुक्त आरपी िंसंह, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया। राज्यमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत टूलकिट वितरण में लाभार्थियों को मैकेनिकल टूलकिट, बढई टूलकिट, लोहार टूलकिट, दर्जी टूलकिट तथा हलवाई टूलकिट के अन्तर्गत टूलकिटों का लाभार्थियों को वितरण करते हुए कहा कि सरकार द्वारा एमएसएमई योजना के अन्तर्गत छोटे कामगारों को सहायता उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वावलम्बी एवं सशक्त बनाने के लिए वितरित किये जा रहे हैं, जिससे कि वह अपना स्वयं का रोजगार बेहतर रूप से कर सकें। इसके साथ ही योजना के अन्तर्गत कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करने पर लाभार्थियों को चार हजार रूपये मानदेय भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार छोटे कामगारों को विभिन्न

लाभार्थियों को टूलकिट वितरित करते राज्यमंत्री, आयुक्त व डीएम

योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर उन्हें आजीविका के लिए आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत मैकेनिक टूलकिट कपिल देव, बाबू, संतोष श्रीवास्तव, रमेश यादव को दिया गया। बढई टूलकिट राजकुमार, श्रीराम, सुधीर, उमाशंकर, दीपक को वितरित किया गया। लोहार टूलकिट रामदीन एवं शकील कुरैशी को दिया गया। दर्जी टूलकिट के अन्तर्गत सिलाई मशीन श्रीमती वशीमा खातून, अंशिका शुक्ला, रेखा देवी, प्रीती साहू, प्रभात एवं अन्य लाभार्थियों को भेंट किया गया। हलवाई टूलकिट में सीवेन्द्र कुमार, कलावती, शान्ती व अनिल कुमार को वितरित किये गये। कार्यक्रम में सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नगर पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि अंकित बासू, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जीएम डीआईसी गुरूदेव, लीड बैंक मैनेजर मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी गण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages