खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । खखरेरू थाना क्षेत्र के ओरहा गांव में लगे डंप समीप दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट में सौरभ 45 वर्ष निवासी बलरामपुर, शारिक 40 वर्ष निवासी मंझनपुर व आकाश 25 वर्ष निवासी रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रेमचंद केसरवानी मंझनपुर निवासी का दो वर्ष पूर्व ओरहा गांव में लगा डंप सीज हो गया था। जो कि डीएम के आदेश के बाद कुछ दिनों पहले रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होने के बाद डंप मलिक ने मोरम की बिक्री करना शुरू कर दिया। जिस पर गोपालपुर गांव निवासी सत्येंद्र पटेल ने आरोप
![]() |
| मारपीट के बाद घटनास्थल पर पुलिस। |
लगाते हुए कहा कि इस डंपिंग में हमारा भी पार्टनरशिप है। मुझे इस डंप से सात सौ ट्रक मोरम चाहिए। जिस पर डंप संचालन ने विरोध जाहिर किया। मना करने पर सत्येंद्र पटेल ने अपने सैकड़ों आदमियों के साथ में डंपिंग स्थल पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट की और काउंटर से करीब एक लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। मामले में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment