शिक्षक ही समाज के निर्माता हैं : बाबूलाल
बांदा, के एस दुबे । खानकाह इंटर कालेज में इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बाबूलाल तिवारी का सम्मान समारोह प्रबंध समिति, शिक्षको और छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता हैं। बच्चों को चाहिए कि जब वह अपनी शिक्षा ग्रहण कर एक योग्य अधिकारी बन जाएं तथा उन्हें धन का संचय होने लगे तो उन्हें पिता तुल्य अपने शिक्षकों एवं विद्यालय का विकास सदैव करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वह जनपद के विद्यालयों के लिए जो भी होगा, वह करेंगे। खानकाह इंटर कालेज के प्रबंधक मोहम्मद फारूक ने विधायक को स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर कर उनका स्वागत किया। प्रबंध समिति के सदस्यों ने विधायक का बच्चों को समय देने के लिए धन्यवाद दिया। संस्था की प्रधानाचार्य शाहाना खान ने विधायक के साथ आए उनके प्रतिनिधियों एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर
![]() |
| विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट करते शिक्षक |
पर समिति के सचिव कमरुद्दीन खां, मुशीर अहमद, हाजी जाहिद, आजम एडवोकेट, हाजी अजीजुजसमद, हमीद अहमद, अनवर सईद, हरिगुप्ता प्रबंधक डीएवी इंटर कालेज, राजू भाई, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा, आलोक सिंह, शिक्षक मनोज त्रिपाठी, बलराम त्रिपाठी, दिनेश प्रसाद, दिनेश सिंह सहित संस्था के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में बुशरा, अल्फिया, शबाना ने स्वागत गीत, नात एवं देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किया छात्र-छात्राओं के द्वारा विधायक के आगमन पर पुष्प वर्षा की गई। विधायक ने विद्यालय की कबड्डी टीम से परिचय प्राप्त किया।


No comments:
Post a Comment