कामन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को बांटे गए कपड़े के झोले, बताए पालीथिन के नुकसान
बांदा, के एस दुबे । विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरां ने समाज में फैल रहे वायु प्रदूषण को कम करने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया। कहा कि पौधरोपण के जरिए जहां जलवायु परिवर्तन को कम किया जा सकता है, वहीं प्रदूषण पर नियंत्रण करके ओजोन परत को बचाया जा सकता है। मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर बामदेव स्मार्ट साल्यूसंश द्वारा संचालित कामन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता रामदास ने पालीथिन को पर्यावरण के लिए जहर बताया। कहा कि पॉलीथिन के बैग का चलन बढ़ने
![]() |
| पौधरोपण करते मनोज शिवहरे |
के साथ ही ओजोन की परत और पृथ्वी की उर्वरा शक्ति के लिए खतरा भी बढ़ने लगा है। उन्होंने लोगों को कपड़े के झोले का प्रयोग करने और पालीथिन से तौबा करने की नसीहत दी। उन्होंने विभाग की ओर से कपड़े के झोले वितरित करके लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। बामदेव स्मार्ट साल्यूसंश के निदेशक डा.मनोज कुमार शिवहरे ने विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करने’ की मौजूदा थीम पर प्रकाश डाला। कहा कि पृथ्वी और सूरज के बीच ओजोन परत अल्ट्रावायलेट किरणों से मनुष्य और वनस्पितयों को बचाने का काम करती है। उन्होंने ओजोन परत को बचाने के लिए लोगों को वाहन, फ्रिज, एसी आदि
![]() |
| कपड़े के झोले के साथ खड़े लोग |
का इस्तेमाल कम करने, रबर, प्लास्टिक और वाहनों के टायरों को न जलाने की नसीहत दी। कहा कि वाहन, एसी आदि से निकलने वाली गर्मी के साथ ही प्लास्टिक जलाने से निकलने वाला धुआं सीधे वायुमंडल में जाकर ओजोन परत को ही नुकसान पहुंचाता है। विभागीय अभियंता सुशील कुमार ने सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला। बताया कि यदि सूर्य और पृथ्वी के बीच से ओजोन परत हट जाए तो लोगों में कैंसर समेत विभिन्न बीमारियां हो सकती हैं। वहीं सभी ने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया और लोगों को प्रदूषण फैलाने से बचने का आह्वान किया।



No comments:
Post a Comment