नगर की सफाई व्यवस्था का ईओ ने किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 16, 2023

नगर की सफाई व्यवस्था का ईओ ने किया निरीक्षण

चेयरमैन ने तालाबी व जलभराव वाले स्थानों पर सफाई के दिये थे निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । बारिश के मौसम में शहर क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में हो रहे जलभराव पर चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने बेहतर ढंग से साफ-सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिये थे। निर्देशों पर अमल करते हुए पालिका के सफाई विभाग ने कई स्थानों पर विशेष अभियान चलाते हुए फुटपाथ व नाली को साफ किया। सफाई कार्य का ईओ ने औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश कर्मचारियों को दिये। नगर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए विभाग द्वारा अभियान छेड़ा गया है। जिसके तहत तालाब के समीप आबादी के अलावा जलभराव वाले कई मुहल्लों में युद्ध स्तर पर सफाई की जा रही है। सफाई व्यवस्था को परखने के लिए

सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते ईओ समीर कुमार कश्यप।

अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप मौके पर पहुंचे और गंदगी पाए जाने पर सफाई नायक को कड़ी फटकार लगाई। सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रतिदिन प्रातः सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। कमियां पाए जाने पर रिपोर्ट प्रेषित करें। पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य के निर्देशन में ईओ ने प्रातः वीआईपी रोड तामेश्वर मंदिर, खलील नगर, बिंदकी बस स्टाप तिराहा, मुराइन टोला व महाजरी वार्ड का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के सभासद गुड्डू यादव, शहजाद अनवर, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब के अलावा संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages