महानायक पेरियार जयंती कार्यक्रम भी संपन्न हुआ
विश्वकर्मा समाज द्वारा निकाली गई यात्रा का किया स्वागत
बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया नगर में भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस मौके पर हवन पूजन किया गया। साथ ही आत्म सम्मान आंदोलन के जनक तर्कवादी प्रेरणा स्रोत महानायक पेरियार की जयंती जिला अध्यक्ष डा. मधुसूदन कुशवाहा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। मुख्य अतिथि रूप में राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद मा विशंभर प्रसाद निषाद मौजूद रहे। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा समाज द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा का सपाइयों ने फूलमाला पहनाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया।
![]() |
| विश्वकर्मा जयंती पर हवन पूजन करते सपाई |
जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम विश्वकर्मा जी की जयंती के अवसर पर बधाई देते हैं। भगवान विश्वकर्मा की कृपा से देश विज्ञान के पथ पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार कर्मकारियो को पीछे कर रही है। कुटीर उद्योग बंद हो रहे हैं। शिल्पकार बेरोजगार होते जा रहे हैं। विश्वकर्मा समाज की आने वाली पीढ़ी को विकलांग बनाने की साजिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है। साथ ही देश के बड़े समाजसेवी ईवी रामासामी पेरियार ने अंबेडकरवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर आए हुए सभी साथियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता थे। आज पूरा देश शिल्पकार के रूप में उनकी पूजा करता है। जिला सचिव अनुपम विश्वकर्मा लौहवंशी और धर्मेंद्र विश्वकर्मा रामबाबू विश्वकर्मा आदि और आज सभी लोगों एवम पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्यालय में हवन पूजन का कार्य संपन्न किया। इसके बाद उन्होंने उन्होंने शोभायात्रा का भी जोर-शोर से स्वागत मिलकर किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव एजाज खान ने किया। जिला उपाध्यक्ष रामपाल प्रजापति इंद्रजीत यादव विवेक बिंदु तिवारी शिवकरण पाल कोषाध्यक्ष नंदकिशोर यादव नगर महासचिव पुरुषोत्तम गुप्ता महिला सभा के जिला अध्यक्ष अर्चना पटेल बृजेश पटेल हरिश्चंद्र सोनकर नाथू विश्वकर्मा संतोष यादव शंभू विश्वकर्मा राजकुमार विश्वकर्मा समेत तमाम सपाई मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment