बांदा, के एस दुबे । ब्लाक जसपुरा के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति जसपुरा में बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान के कार्यक्रम में आज जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के विषय मे सहायक आयुक्त एव सहायक निबन्धक सहकारिता बाँदा के राजेश कुमार ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सदस्यता अभियान बढ़ाने पर जोर दिये साथ जिला सहकारी बैंक के जीएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी हमारे जिले के सदस्य बहुत कम है अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाय जिस से किसान एव मजदूरों को लाभ मिलेगा वही क्षेत्रीय
संचालक चक्रपाणि ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर,डिजिटल सेवा, कम्प्यूटर केंद्र ,हर गांव में गोदाम खोला जाएगा साथ ही जसपुरा में प्रधानमंत्री जन सेवा केंद्र खोला जायेगा इन केंद्रों से नागरिकों को सुविधा मिलेगी अंत मे जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान जोरो के साथ चलाया जाय ताकि इसका फायदा छोटे छोटे किसानों को सीधे लाभ मिलेगा इस अभियान के तहत किसान आत्मनिर्भर होंगे उन्हीने कहा कि पहले मोटा दाना काफी मात्रा में क्षेत्र में पैदा होता था अब लोग मोटे दाने के लिये तरस रहे है यह मोटा दाना बहुत उपयोगी है इस मोटे दाने को अधिक से अधिक लोगों को उपज करना चाहिए साथ ही बी,-पैक्स सदस्यता अभियान को बढ़ावा देते हुए जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने 175 सदस्यों को प्राथमिक प्रमाण पत्र जसपुरा,गड़रिया,रामपुर,बड़ागव आदि को मंत्री के द्वारा वितरित किया गया सीएचसी केंद्र तथा प्रधानमंत्री जन अवषधि केंद्र का किये निरीक्षण हर गांव में गोदाम एव कम्प्यूटर सेंटर खोले जाएंगे और प्रधान मंत्री जन अवषधि केंद्र जसपुरा मे खोला जाएगा अजय कुमार शुक्ला सचिव को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाये जाने पर जोर दिए कार्यक्रम में मौजूद राकेश सिंह अध्य्क्ष ,सीरजध्वज तिवारी, बब्बू सिंह उपाध्यक्ष ,देवेंद्र महराज,वेदप्रकाशश्रीराम सिंह,आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
.jpg)

No comments:
Post a Comment