प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले का विधायक ने किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 23, 2023

प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले का विधायक ने किया शुभारंभ

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने दीप प्रज्जवलन कर किया। मुख्य अतिथि विधायक का सम्मान विशिष्ट अतिथि प्रदेश निरीक्षक आत्मानंद ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर किया। नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह का सम्मान विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने स्मृति-चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर किया। सह प्रबंधक अतुल अग्रवाल ने प्रदेश निरीक्षक को पुष्प गुच्छ, श्रीफल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने संभाग निरीक्षक शिवकरण सिंह, अजय दुबे, समिति के सम्मानित सदस्यों, प्रांतीय विषय प्रमुखों एवं अन्य विद्यालयों

विज्ञान मेले का फीता काटकर उद्घाटन करतीं विधायक ऊषा मौर्या।

से आए प्रधानाचार्याें का बैज अलंकरण किया। विद्यालय की बहनों ने मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम् स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रदेश निरीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के दो मुख्य उद्देश्य हैं। बालक का सर्वांगीण विकास एवं संस्कार युक्त शिक्षा। साथ ही उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक प्रश्न मंच की शुरुआत सन् 1988 में झांसी से एक छोटे कार्यक्रम के साथ शुरू हुई। विधायक एवं नगर अध्यक्ष ने आए हुए सभी प्रतिभागी भैया बहनों को अपना पाथेय प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य  प्रकाश चंद्र ने किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages