डीएम ने गाजीपुर व एसपी ने हुसैनगंज थाने पर सुनीं समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 23, 2023

डीएम ने गाजीपुर व एसपी ने हुसैनगंज थाने पर सुनीं समस्याएं

जिले के सभी थानों पर आयोजित हुआ संपूर्ण थाना समाधान दिवस

फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग की टीम ने पीड़ितों की समस्याएं सुनकर निस्तारण कराने का प्रयास किया। डीएम व एसपी ने भी अलग-अलग थानों में पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं गंभीरता से सुनकर निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी श्रुति अधीनस्थों संग गाजीपुर थाने पहुंची। जहां उन्होने जनसमस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर प्राप्त शिकायतों को समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। डीएम ने कहा कि शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया जाये। यदि निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही अमल में लायी

 गाजीपुर थाने पर पीड़ितों की समस्याएं सुनतीं डीएम श्रुति।

जायेगी। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवाद शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाये। राजस्व व पुलिस की गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के शिकायतों को निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में चैकीदार की नियुक्ति नहीं है नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नियुक्ति की जाये। राजस्व लेखपालों को निर्देशित किया कि ग्रामों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए। इस अवसर पर  पुलिस क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, प्रभारी थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी एवं फरियादी मौजूद रहे। उधर हुसैनगंज थाने पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने जनसमस्याओं को सुनकर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही थाना समाधान दिवस के रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना थरियांव व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष ने अपने थानों पर जनसमस्याओं को सुन आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages