चेयरमैन व ईओ ने चेकअप कराकर किया शुभारंभ
फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को नगर पालिका परिषद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने चेकअप कराकर शुभारंभ किया। शिविर के माध्यम से नगर पालिका के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा सफाई मित्रों की स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सकों ने मौसम परिवर्तन के कारण उत्पन्न
![]() |
| शिविर में चेकअप कराते नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य। |
होने वाली बीमारियों से सचेत रहने की सलाह दी। साथ ही बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता भी फैलाई। जो कर्मचारी बीमार मिले उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, एसबीएम लिपिक पंकज शुक्ला, एसबीएम एमआईएस आपरेटर सौरभ तिवारी के अलावा पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment