कानपुर, संवाददाता - आज केशव मधुवन सेवा समिति, केशव नगर के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने माननीय यशश्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर केशव मधुवन वाटिका में हरिद्वार से पधारी साध्वी देव पुन्या एवम देव पवित्रा जी सानिध्य में हवन पूजन कर उनके स्वस्थ, दीर्घजीवी एवम सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया आज भारत माननीय श्री मोदी जी के अथक प्रयासों से विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है ऐसे में हमे एकजुट होकर माननीय मोदी का सहयोग व समर्थन करना चाहिए। अध्यक्ष श्री जयराम दुबे जी ने कहा देश में कुछ राष्ट्रविरोधी, अल्पज्ञानी, स्वार्थी व किसी भी कीमत पर सत्ता पाने के लालची नेता सनातन धर्म व हिन्दू का विरोध कर हिन्दुओं को आपस में बांटने व एक समुदाय
विशेष का वोट प्राप्त करना चाहते है ऐसे लोगों से का सतर्क रहते हुए उनका सामाजिक व राजनैतिक बहिस्कार करने की आवश्यकता है। श्री श्याम बिहारी शर्मा जी ने हिन्दुओं के धार्मिक ग्रंथ व संस्कृति का अपमान करने वाले हिन्दुओं को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करे यही हवन देवता जी से प्रार्थना है। आज के आयोजन में श्री प्रदीप त्रिपाठी, श्रीराम उत्तम,रोशन लाल वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, राम प्रकाश पाण्डेय, बी के तिवारी, सी बी मिश्रा,डॉक्टर सी बी गौड़, किशोर जी, कप्तान सिंह भ प्रेमलता सिंह,सीमा शुक्ला,रेखा शुक्ला,सुषमा शुक्ला,मंजू जोशी, जयंती बाजपेई,विजय लक्ष्मी, आदि उपस्थित रही।


No comments:
Post a Comment