नेत्रदान जागरूकता रैली का किया गया आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

नेत्रदान जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

नेत्रदार के बारे में लोगों को दी गई जानकारी 

बांदा, के एस दुबे । सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट और विश्वख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र चिकित्सालय द्वारा सदगुरू नेत्र परिवार के तत्वाधान में रविवार को शहर मुख्यालय के महिला डिग्री कालेज से रामलीला मैदान तक सदगुरू नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली शुभारंभ के पहले सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी डा. बीके जैन ने रैली में  उपस्थिति सभी महानुभाओं का स्वागत और अभिनंदन किया तत्पश्चात उन्होंने नेत्र दान के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि अभी उनके क्षेत्र के लोग नेत्र दान के बारे पूरी तरह जानते नही जिस दिन नेत्र दान के बारे हम सब लोग मिलकर लोगो को समझाने में कामयाब हो गए। उस दिन समाज जो हमारे तमाम भाई,बहन बच्चे अंधेरे की जिंदगी जी रहे है उनके जीवन में हम उस दिन रोशनी भर देंगे और ओ भी हमारी तरह दुनिया देख सकेंगे। वहीं सीएमओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने नेत्र दान को बहुत ही पुण्य काम बताते

नेत्रदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखातीं डीएम

हुए कहा कि इससे बड़ा कोई दान नही है। वहीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने नेत्रदान का महत्त्व बताते हुए कहा कि नेत्रदान के लिए लोगो को प्रेरित करना हम सबका काम है और ये एक पुण्य काम है साथ ही उन्होंने कहा कि सदगुरू सेवा संघ बहुत ही अच्छा काम कर रहा है जो दानी दाता देता है उसको तो अच्छा ही लगता है पर जो दान पाता है वो कितना खुश होता है, ये कोई उससे पूंछे। रैली को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, सीएमओ, मेडिकल कालेज के प्राचार्य सुनील कौशल, महिला डिग्री कालेज प्राचार्य दीपाली गुप्ता एवं सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी डा बीके जैन, डा.  आलोक सेन, डा. गौतम सिंह परमार, डा. अशोक एवं समाजसेवी प्रेम सागर दीक्षित, राजेंद्र यादव, कमलेश साहू सहित सभी सेवियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नेत्रदान जागरुकता रैली में शहर के लोगो ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से नेत्रदान महादान के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। नेत्रदान को लेकर लोगों में तरह तरह की फैली भ्रांतियों को दूर करने के बारे में नारे आदि के माध्यम से बताया गया। इस नेत्रदान जागरूकता रैली की शुरुआत बांदा महिला डिग्री से हुई और शहर के तमाम जगहों से गुजरते हुए निकली गई और अंत रैली का समापन बांदा के रामलीला मैदान पर किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages