क्षेत्रीय विधायक की पहल पर मुख्य मार्ग हुआ गड्ढा मुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

क्षेत्रीय विधायक की पहल पर मुख्य मार्ग हुआ गड्ढा मुक्त

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावों की खुली पोल

सड़क पर गड्ढा भराने को रोड पर उतरे विधायक

बांदा, के एस दुबे । प्रदेश की 2.0 योगी सरकार लगातार दावे कर रही है कि प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। कस्बे की ज्यादातर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। कस्बावासियों की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कड़ी फटकार लगाई। विभागीय अधिकारियों ने आनन-फानन औगासी मार्ग को गड्ढा मुक्त कराया। कस्बे में बारिश के बाद सड़कों पर हुए गड्ढों से आम आदमी से लेकर खास व्यक्ति तक सभी परेशान हैं। मार्ग से गुजरने वाले वाहन हिचकोले खाते हुए निकलते हैं। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आए दिन वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो जाता है। इसी कड़ी में कस्बे के औगासी रोड स्थित आरा मशीन के पास सड़क पर भारी-भरकम गड्ढा

सड़क का निरीक्षण करते बबेरू विधायक

हो गया। आए दिन गड्ढे में गिरकर कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होता है। वाहन पलट जाते है। कस्बे के लोगों ने क्षेत्रीय सपा विधायक विशंभर सिंह यादव से मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे और मार्ग का जायजा लिया। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों व कर्मचारियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर फटकार लगाई। साथ ही एक्सईएन से बात कर तत्काल सड़क को गड्ढामुक्त कराने को कहा। क्षेत्रीय विधायक की पहल पर पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारियों ने आनन-फानन सड़क को गड्ढा मुक्त कराया। विधायक ने क्षेत्रीय जनता को भरोसा दिलाया कि वह जनता के सावक हैं। क्षेत्र के लोगों की बुनियादी सुविधाओं के लिए वह शासन-प्रशासन से मांग करते रहेंगे। इस मौके पर छेदीलाल गुप्ता, अखिलेश पाल, पुत्तन सिंह, अनूप गुप्ता, मुलायम सिंह, देवकुमार यादव, अशोक कुमार, हिमांशु सिंह, अभिनंदन, दाता साई, अपलू वर्मा, रामबरन, अमन बर्मा, सुमित गुप्ता, वीरभवन आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages