योजनाओं से लोगों को किया जाए लाभान्वित : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 21, 2023

योजनाओं से लोगों को किया जाए लाभान्वित : डीएम

अब सीएम डैश बोर्ड के माध्यम से होगी विकास कार्यों की समीक्षा 

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा जनपद स्तर पर अब सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से ही विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। निर्देश दिये कि सभी अधिकारी लाभार्थीपरक जिन योजनाओं में बैंक अथवा किसी अन्य विभाग के समन्वय से लाभार्थीयों को लाभान्वित किया जाना है, ऐसी स्थिति में अर्न्तविभागीय अधिकारियों से समन्वय कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाएं। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए ग्रामोद्योग अधिकारी एवं महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये कि बैंको में लंबित प्रकरणों का एलडीएम से समन्वय कर प्रकरणों को स्वीकृत कराकर निस्तारण करायें। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जलनिगम को निर्देश दिये कि पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत दिये जाने कनेक्शनों का शीघ्र कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करें। ग्राम पंचायतों में प्रधानों तथा सचिवों के माध्यम से समन्वय कराकर राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि से शीघ्र विकास कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कूडा कलेक्शन की व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए आरआरसी सेन्टर एकत्र कर कम्पोस्ट खाद्य तैयार की जाए। उन्होंने निराश्रित गौवंश की शत-प्रतिशत रूप से ईयर टैगिंक का कार्य कराये जाने के लिए विशेष अभियान चलाएं। 

बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल 

जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग की योजना की समीक्षा के दौरान बैठक में मत्स्य विभाग के अधिकारी के उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की पुत्रियों की शादी हेतु संचालित कन्या विवाह सहायाता योजना के लम्बित आवेदनों को स्वीकृत कराकर लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मर्का पुल के निर्माण की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता सेतु निगम एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को पुल के निर्माण की अद्यतन प्रगति कल निरीक्षण कर प्रस्तुत करें। उन्होंने इस पुल का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में 15 अक्टूबर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवशेष नई सड़कों का निर्माण कार्य तथा मरम्मत की जा रही सड़कों के कार्यों को शीघ्र गुणवत्ता के साथ निर्माण कर कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन की समीक्षा करते हुए लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages