फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद फतेहपुर का नाम परिवर्तन किए जाने की मांग को लेकर भारतीय विस्तारवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष अभिलाष दीक्षित ने सीएम को भेजे गये ज्ञापन में कहा कि आज की जटिल विषम परिस्थितियों के बीच भी सनातनी मूल्यों से ओतप्रोत विचारधारा को आगे बढ़ाने, सनातन धर्म की पुरर्स्थापना एवं सनातन धर्म के पुनर्जागरण के लिए जो भी नवोन्मेषी कार्य संपादित किए गए हैं, वे अद्वितीय है। उन्होने कहा कि जनपद स्थित भिटौरा ब्रह्मा जी के पुत्र भगवान भृगु की तपोस्थली है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में तीर्थराज
![]() |
| जिलाध्यक्ष अभिलाष दीक्षित। |
काशी के बाद मां गंगा भृगु ठौर अर्थात ब्लाक भिटौरा में ही उत्तर वाहिनी होती है। साथ ही भौगोलिक तथ्य यह भी है कि वैदिक काल में जनपद को अंतर्देश कहा जाता था क्योंकि यह विशुद्ध दोआबा है। जो गंगा और यमुना के बीच स्थित है। फतेहपुर जनपद में ही अश्विनी कुमारों की क्रीड़ास्थली असनी और अश्वस्थामा की नगरी असोथर स्थित होने के साथ ही जनपद फतेहपुर में कई पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के अनगिनत स्थल व मंदिर हैं। इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए फतेहपुर जनपद का नाम भृगु धाम किए जाने की मांग की।


No comments:
Post a Comment