हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज और मुकदमा दर्ज करने से खफा
मुख्यमंत्री से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग
बांदा, के एस दुबे । हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने और उसके बाद पुलिस के द्वारा अधिवक्ताओं के ही खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में गुस्सा नजर आ रहा है। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने अशोक लाट तिराहे पर पहुंचकर प्रदेश सरकार का पुतला आग के हवाले करते हुए जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने कहा कि दमनकारी सरकार अधिक दिनों तक राज नहीं कर सकती। अधिवक्ताओं ने मुख्यमीं से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की आवाज भी बुलंद की।
![]() |
| अशोक स्तंभ तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते अधिवक्ता |
पिछले दिनों हापुड़ में लाठी चार्ज और अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिवक्ताओ के साथ यह कृत्य निंदनीय है। प्रदेश सरकार का पुतला इसलिए दहन किया गया है ताकि यह संदेश पहुंचे कि कोई भी दमनकारी सरकार संवैधानिक प्राविधानों का उल्लंघन कर ज्या दिन राज नहीं कर सकती। संघ अध्यक्ष ने मुख्मयंत्री से मांग की है कि सूबे में अधिवक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए, ताकि न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए अधिवक्ताओं के सम्मान की सुरक्षा हो सके। इस दौरान पूर्व महासचिव राकेश सिंह, लखन राजपूत, सत्यदेव त्रिपाठी, रितराज राजपूत, राममिलन सिंह पटेल, हेमलता वर्मा, अजय प्रजापति, अशोक त्रिपाठी, रामबिहारी मिश्र, राजाभइया मिश्र, कामता यादव, मनीष सिंह, नवीन अग्निहोत्री, राजकुमार वर्मा, हुकुम सिंह, रावेंद्र तिवारी, जेपी विश्वकर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
अतर्रा में अधिवक्ताओं ने किया नगर भ्रमण, सरकार का पुतला फूंका
अतर्रा। अधिवक्ताओं का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिस तरह से अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई, अधिवक्ता बहुत ही नाराज है। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर कस्बे का भ्रमण किया। इसके बाद तहसील पहुंचे और वहां पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष छोटकूराम व महासचिव छेदीलाल पटेल ने कहा कि हापुड़ में शासन प्रशासन ने जिस तरह से वकीलों के ऊपर लाठीचार्ज किया, वह बहुत ही निंदनीय कार्य है। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह सब कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सरकार जल्द हापुड़ जिले के अधिकारियों के ऊपर कठोर कार्यवाही करे। इस दौरान मैकूलाल प्रजापति, भूपत पटेल, जय सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, नरोत्तम यादव, शिवपूजन वर्मा, शिवशंकर सिंह, उमाकांत तिवारी, रमेश पावर, रामगोपाल प्रजापति, संतोष यादव, जयगोपाल के अलावा दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment