जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाल बच्चों ने दिया संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 23, 2023

जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाल बच्चों ने दिया संदेश

पानी बचाओ, जीवन बचाओ व जल है तो कल है के लगाये नारे

जगह-जगह दुकानदारों को जागरूक कर बांटे निवेदन पत्रक

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल संरक्षण जागरूकता पैदल रैली अंदौली पुलिया से देवीगंज पुल तक निकाली गई। रैली में श्री राम मॉडर्न पब्लिक स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खुशवक्तराय नगर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चे पानी बचाओ, जीवन बचाओ व जल है तो कल है के नारे लगाते हुए चल रहे थे। प्रत्येक चैराहे के अलावा जगह-जगह रुककर डॉ अनुराग लोगों से निवेदन कर रहे थे कि ये बच्चे अपने सुरक्षित भविष्य की गुहार लगाने के लिए आपके बीच आये हैं। 2040 के बाद पीने का पानी समाप्त हो जायेगा। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन ने अपने नागरिकों को पानी देने में असमर्थता जताई है। उन्होंने अपने को जीरो डे घोषित कर दिया है इसलिए हम सभी को व्यर्थ पानी को बहाना, सड़कों को धुलना इत्यादि को रोकना

दुकानदारों को निवेदन पत्रक देकर जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते डा. अनुराग।

होगा। गाड़ी धुलाई संचालकों को भी रुककर समझाया और गाड़ी धुलने से निकले पानी को किसी पिट में एकत्र करने व पुनः भूगर्भ में भेजने के लिए व्यवस्था करने हेतु भी आग्रह किया। दुकानदारों व आमजनमानस को जल संरक्षण जागरूकता पत्रक भी वितरित किए। रैली का कई स्थानों पर स्वागत व बच्चों को जलपान भी कराया गया। इस अवसर पर श्री राम मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अर्जुन गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शोभाराम तिवारी, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य डॉ वकील अहमद सिद्दीकी, महेंद्र शुक्ल, प्रह्लाद सिंह गौतम, संजय श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, मनीष कुमार, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, अनुज कुमार श्रीवास्तव, चेतन यादव, भिखारी गुप्ता, पवन गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, दिनेश गुप्ता, नमोनारायण गुप्ता, सचिन गुप्ता, अभिषेक सिंह, हिमांशु गुप्ता, रोहित सिंह, अनुराग शुक्ल सहित सभासद पवन द्विवेदी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages