छह माह के बच्चों को कराया अन्नप्राशन
फतेहपुर, मो. शमशाद । छठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंर्तगत शुक्रवार को बाल विकास परियोजना शहर में पोषण माह से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय रस्तोगीगंज स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई आयोजित की गई। जिसमें अनामिका गुप्ता, सोनाली, किश्वरी, ऋतु द्विवेदी एवं फिजा की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया। इसके उपरांत 06 माह के बच्चें शान्वी मौर्य, वंश गुप्ता, अनायखा, शिवेंद्री एवं आरोही आदि बच्चों का अन्नप्राशन किया।
![]() |
| गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करते अधिकारी। |
विभाग से प्राप्त पोषाहार से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान शिव कुमारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री केन्द्र झाऊपुर 07, द्वितीय स्थान दिव्या वर्मा आंगनबाड़ी सहायिका केन्द्र अरबपुर 03 तथा तृतीय स्थान निर्मला बेन आंगनबाड़ी कार्यकत्री केन्द्र हरिहरगंज 01 को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर रवि शास्त्री, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जिलेदार सिंह, क्षेत्रीय सभासद तथा बाल विकास परियोजना शहर की मुख्य सेविकाएं नीरा भाष्कर, रेखा श्रीवास्तव, हिमांचल कुमारी, विनोदनी सिंह, मधु गुप्ता एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment