आप ने शहीदों को किया नमन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 15, 2023

आप ने शहीदों को किया नमन

आतंकवाद को समूल नष्ट करने की बताई आवश्यकता 

फतेहपुर, मो. शमशाद । कलेक्ट्रेट स्थित बुद्धा पार्क में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की ओर से वीर सपूतों को नमन कार्यक्रम का आयोजन करते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद अधिकारियों व जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर जहां श्रद्धांजलि दी गई वहीं आतंकवाद को समूल नष्ट करने की आवश्यकता बताई। संगोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य की अगुवाई में किया गया। सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों ने एक मिनट का मौन रखकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। गोष्ठी में सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि आतंकवाद को समूल नष्ट करने की आवश्यकता बताई। देश के वीर सपूतों का बलिदान होता रहे ऐसा देश के किसी भी व्यक्ति को स्वीकार नहीं है। केंद्र सरकार को यह चाहिए कि एक अभियान के तहत

 गोष्ठी को संबोधित करते पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम पटेल एडवोकेट।

आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारा जाये। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष के अलावा प्रांत सचिव श्रीरामपटेल, उपाध्यक्ष मो. शाहजहां, जिला सचिव रत्नेश रत्ना, अंशू प्रभा, माया गौतम, संजय सिंह, विजय शंकर यादव, मनोज पाल, राजकरन पटेल, देवेंद्र सिंह, रतीलाल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राम किशोर विश्वकर्मा, ज्ञानेंद्र पासवान, सुशील कुमार, सोहनलाल, मो. इमरान, मो. गुलफाम, शेर आलम, नीरज पाल, राहुल द्विवेदी, राजेश सिंह चौहान, योगेश कुमार राजपूत, संजय लोधी, महेश, रामस्वरूप, अन्नू सरोज, अंजू प्रजापति भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages