गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ में एक घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 17, 2023

गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ में एक घायल

दो गिरफ्तार, अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी

कंटेनर से बड़ी संख्या में गोवंश बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम से गौतस्करों की हुई मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे गिरफ्तार कर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मौके से फरार एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही तीन अन्य बदमाश अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। यह जानकारी एसपी उदय शंकर सिंह ने दी। 

मुठभेड़ में घायल बदमाश को एंबुलेंस में ले जाते पुलिस कर्मी।

एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह थरियांव थाना पुलिस और एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि गौ तस्कर बांगरमऊ उन्नाव से कानपुर के रास्ते कंटेनर में गोवंश लाद कर बिहार ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर थरियांव थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर वाहन का इंतजार करने लगी। इस बीच कंटेनर जैसे ही एकारी मोड़ के पास पहुंचा तो पहले से मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कंटेनर को रोक लिया। कंटेनर रुकते ही उसमें सवार पांच लोग एकारी गांव के जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी वही मौके से भाग रहे एक बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जबकि इनके तीन अन्य साथी मौके से भाग गए। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम अकरम पुत्र नानुह निवासी मुजफ्फरनगर सदर कोतवाली, नवीद पुत्र सलीम बताया। एसपी ने बताया कि घायल बदमाश अकरम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मामले में गिरफ्तार हुए एक अन्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के ऊपर वाराणसी, फतेहपुर, फिरोजाबाद, मुजफ्फनगर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। यह सभी आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी एकत्र की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages