कल से लिच्छवी व जम्मू तवी एक्सप्रेस का होगा ठहराव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 22, 2023

कल से लिच्छवी व जम्मू तवी एक्सप्रेस का होगा ठहराव

केंद्रीय राज्यमंत्री का प्रयास लाया रंग, रेल मंत्रालय का जताया आभार

फतेहपुर, मो. शमशाद । दैनिक रेल यात्रियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव कराये जाने की मांग काफी समय से कई संगठनों द्वारा जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री से उठाई जा रही थी। जिसका असर यह हुआ कि केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रयास से अब 24 सितंबर से लिच्छवी एक्सप्रेस का स्थानीय स्टेशन व जम्मू तवी एक्सप्रेस का खागा रेलवे स्टेशन में ठहराव होगा। जिले की सांसद एवं भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि कई सामाजिक संगठनों द्वारा उनसे मांग की जा रही थी कि शहर के रेलवे स्टेशन में दैनिक यात्रियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराया जाये। इसी तरह खागा रेलवे स्टेशन पर भी किसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराया जाये। इस मांग को उन्होने रेल मंत्रालय के समक्ष रखा था। उनके


प्रयास के फलस्वरुप फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर सीतामढ़ी बिहार से चलकर आनंद बिहार नई दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस व खागा रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों व मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव 24 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही बनारस से उज्जैन महाकाल एक्सप्रेस के स्टॉपेज के अलावा अन्य कई ट्रेनों को स्टॉपेज दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। डीआरएम रेलवे प्रयागराज के आग्रह पर केंद्रीय राज्यमंत्री 24 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे मुरी एक्सप्रेस को खागा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages