Pages

Wednesday, April 3, 2024

प्रतीक व रेहान का स्पोर्ट्स कालेज में हुआ चयन

बांदा, के एस दुबे । बांदा क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध डीआर क्रिकेट एकेडमी के 2 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर (स्पोर्ट्स हास्टल) में अंडर-12 के लिए हुआ है। खिलाड़ियों के चयन होने पर डीआर अकादमी संचालक समेत वरिष्ठ खिलाड़ियों ने खुशी जताई है। अंडर-12 क्रिकेट खिलाड़ी रेहान उल गौस पुत्र इश्तियाक उल निवासी गुलाब नगर और प्रतीक बाजपई पुत्र कुश बाजपई निवासी गंगा नगर तिंदवारी रोड का चयन स्पोर्ट्स कॉलेज

प्रतीक व रेहान

के लिए हुआ है। डीआर क्रिकेट अकादमी के राम मिलन गुप्ता ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बांदा क्रिकेट एसोसिएशन सचिव वासिफ जमा खां, अध्यक्ष चंद्रमौली भारद्वाज, प्रदीप गुप्ता, रेहान खान, मनोज मिश्रा, मोहित सिंह और एसोसिएशन के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों सहित सभी सीनियर खिलाड़ियों ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



No comments:

Post a Comment