चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत कामदगिरि स्वच्छता समिति ने 110वां स्वच्छता अभियान चलाया। कामदगिरि स्वच्छता समिति अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का मूल उद्देश्य आसपास की सफाई करना नहीं है, बल्कि नागरिकों की सहभागिता से माहौल कचरा मुक्त बने। ये प्रयास किये जा रहे हैं।
सफाई करते समिति के लोग। |
रविवार को भगवान राम की कर्मस्थली होने से कामतानाथ पर्वत पर्यटन की दृष्टि से बड़ा नाम है। इस क्षेत्र को साफ-सुथरा रहना चाहिए। कामदगिरि स्वच्छता समिति नगर पालिका के प्रयास से स्वच्छ कर रही है। अभियान चलने से काफी हद तक कचरे से मुक्ति मिल रही है। कामतानाथ पर्वत के इस अभियान में कृष्णा शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र केसरवानी, अंकुर केसरवानी, मनोज कुशवाहा, हनुमानदास, विनोद कुमार, जानकी कुशवाहा व नगर पालिका की टीम शामिल रही।
No comments:
Post a Comment