एक माह के अंदर सभी वार्डों में कमेटी गठित कर संगठन करेंगे मजबूत : प्रदीप गर्ग
फतेहपुर, मो. शमशाद । संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी। एक माह के अंदर सभी वार्डों में कमेटी गठित करके संगठन को विस्तारित किया जाएगा। यह बात गुरूवार को आदर्श व्यापार मंडल की जिला कमेटी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कही। गुरूवार को आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट की बैठक शहर के राधानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने हिस्सा लिया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री कालीशंकर श्रीवास्तव प्रदेश युवा अध्यक्ष संजय पांडेय ने हिस्सा लिया। बैठक में जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को संरक्षक दिनेश चंद्र साहू ने शपथ ग्रहण करवाई। जिलाध्यक्ष पद पर अभिनव यादव, महामंत्री
![]() |
| शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित कमेटी का माला पहनाकर स्वागत करते व्यापारी। |
अमित शरन बाबी, कोषाध्यक्ष विनय बाजपेई सहित 39 सदस्यीय कमेटी शामिल है। विधि सलाहकार टैक्स पर अधिवक्ता संजीव अग्रवाल, इंकम टैक्स अधिवक्ता अमित गुप्ता व क्रिमिनल अधिवक्ता मणि प्रकाश दुबे व शाश्वत गर्ग को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को बधाई दी और आशा जताई कि सभी व्यापारी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। उपस्थित सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस मौके पर गोपाल पुरवार, घनश्याम गुप्ता, विजय साहू, दिनेश साहू, सुनील मिश्रा, मनीषा गुप्ता, नीता गुप्ता, माधुरी साहू, नीशू तिवारी, महिला अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव बिंदकी, अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, निरंजन श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता, मो. इमरान भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment