Pages

Thursday, October 31, 2024

गाजियाबाद में लाठीचार्ज पर अधिवक्ता आक्रोषित

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

बांदा, के एस दुबे । गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की अधिवक्ता संघ ने निंदा की है। कहा कि यह घटना कानून और व्यवस्था एवं स्वच्छ न्याय पर प्रहार है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोेक कुमार दीक्षित और महासचिव राम प्रकाश शिवहरे ने संयुक्त रूप से राज्यपाल को भेजे गए अपने ज्ञापन में कहा कि गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा किए गए

डीएम को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता

लाठीचार्ज दमनात्मक कृत्य है, जिसकी अधिवक्ता संघ कड़े शब्दों में निन्दा करता है। मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई व निलंबन की प्रक्रिया अपनाते हुए दंडित किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार से भी अनुरोध किया है कि घटना के लिए दोषी प्रशासनिक व पुलिस बल के जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई के लिए अधिवक्ता पक्ष की ओर से भी दर्ज करते हुए मामले की जांच कराई जाए।


No comments:

Post a Comment