Pages

Thursday, October 31, 2024

बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन, समस्या समाधान की मांग

अतर्रा, के एस दुबे । कंपनियों की ओर से अधिकारियों के आदेषों का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों को परेषान किया जा रहा है। बुधवार को बिजली कर्मचारियों ने बिजली कार्यालय परिसर में प्रदर्षन करते हुए नारेबाजी की और समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की। अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय मंत्री रणबहादुर सिंह के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अतर्रा, बदौसा, ओरन व फतेहगंज के कर्मचारी भी मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया कि संबंधित निविदा फर्म उनसे विद्युत सुधार का खतरनाक काम करवाती है, लेकिन किसी भी कर्मचारी को कोई भी सुरक्षा उपकरण मुहैया नही कराती। इस दौरान किसी कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना घटित होने पर उसका इलाज भी नही कराया जाता है। इतना ही नही समस्त कर्मचारियों से महीने के 30 दिन काम कराने के बाद संबंधित फर्म

विद्युत कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते निविदा संविदा कर्मचारी।

द्वारा मात्र 26 का पारिश्रमिक भुगतान किया जाता है। कर्मचारियों को महीने में एक भी अवकाश दिये बगैर 16 से 18 घण्टे काम लिया जाता है। विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों को महीने की 7 तारीख तक वेतन देने का आदेश है, लेकिन फर्म द्वारा 15 तारीख तक वेतन दिया जाता है। संबंधित फर्मों द्वारा लगातार विभाग व शासन से बनाये गये श्रम कानूनों का उलंघन कर हमारा शोषण किया जा रहा है जो कि नीति विरुद्ध है। इस दौरान उमाशंकर, ब्रजराज, सचिव पाण्डेय, सोम बाजपेयी, कमलाकांत, हरिओम, रामबली सहित एक सैकड़ा कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी कर्मचारियों ने उपखण्ड अधिकारी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी विमलेश कुमार का कहना है कि कर्मचारियों द्वारा समस्याओं का ज्ञापन दिया गया। आष्वासन दिया गया है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान होगा।


No comments:

Post a Comment