वैदिक रीति-रिवाज से 181 जोडों का हुआ सामूहिक विवाह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 29, 2024

वैदिक रीति-रिवाज से 181 जोडों का हुआ सामूहिक विवाह

नवविवाहित जोडों को प्रभारी मंत्री ने दिया आशीर्वाद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाज कल्याण विभाग से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में 181 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। बतौर मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन विभाग राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी, विशिष्ट अतिथि जिपं अध्यक्ष अशोक जाटव, मऊ/मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी,  ब्लॉक प्रमुख पहाडी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, रामनगर गंगाधर मिश्रा, भाजपा उपाध्यक्ष हरिओम कविया विधायक प्रतिनिधि रवि त्रिपाठी, साधना सिंह, सुरेश अनुरागी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने गणेश चित्र पर दीप जलाकर शुभारम्भ किया।

वर-वधू को प्रमाण पत्र देते प्रभारी मंत्री व डीएम-एसपी आदि।

शुक्रवार को प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री विवाह योजना में मौजूद वर-वधू को बधाई दी। कहा कि प्रदेश सरकार यह शादियां करा रही है। वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपने जीवन में सफल रहे। परिवार के साथ कुशल व्यवहार से मिलजुल कर रहेंगे तो घर आगे बढ़ेगा। जैसा करेंगे वैसा फल मिलेगा। प्रदेश सरकार 51 हजार रुपये अनुदान दे रही है। लोगों से अपील किया कि मुख्यमंत्री को दूसरी व प्रधानमंत्री को तीसरी बार जितायें। आप लोगों को भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा लोगों का इस योजना के तहत शादियां हुई हैं। प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री सबका साथ सबका विकास के साथ देश-प्रदेश का आगे बढ़ा रही है। प्रभारी मंत्री ने वर-वधू को विवाह प्रमाण पत्र दिये।

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत कर कहा कि आज हर्ष का विषय है कि नवविवाहित 181 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह हुआ। बौद्ध धर्म रीत रिवाज से 23 जोड़ों, मुस्लिम रीति रिवाज से एक जोड़े का विवाह हुआ। जिले में निरंतर गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह कराया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने पंजीकृत दल मां भगवती संगीत पार्टी ने विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इस मौके पर सदर एसडीएम सुश्री पूजा साहू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, ईओ लालजी यादव, नगर पंचायत मानिकपुर भारत सिंह वर-वधु के परिवारीजन आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages