खागा, फतेहपुर, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी की ओर से खागा विधानसभा में एक और दावेदार ने अपनी एंट्री करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता मोहम्मदपुर गौती में प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा अब्दुल राफे ने सदस्यता दिलाई। राफे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। अनुपम की माता रेखा सोनकर सिराथू से 2002 में भाजपा से प्रत्याशी रह चुकी हैं। कौशांबी जनपद में दो बार जिला पंचायत सदस्य भी रहीं। विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय जनता पार्टी बैकग्राउंड से जुड़े अनुपम सोनकर ने मोहम्मदपुर गौती में प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी अब्दुल राफे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए संवाददाता को बताया कि उन्होंने खागा विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन बनाया है और जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर अपनी मंशा जाहिर करेंगे। उधर प्रदेश सचिव
अनुपम सोनकर को सपा की सदस्यता दिलाते अब्दुल राफे। |
अल्पसंख्यक सभा अब्दुल राफे ने कहा कि इनका परिवार भारतीय जनता पार्टी में था जो अब समाजवादी पार्टी में आ गया है। सोनकर समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए अनुपम सोनकर को पार्टी की ओर से खागा विधानसभा की जिम्मेदारी दी जा रही है। आने वाले दिनों में इस विधानसभा से विधायक के लिए टिकट की दावेदारी भी करेंगे। मालूम हो कि अनुपम सोनकर भारतीय जनता पार्टी परिवार से अपना रिश्ता तोड़ते हुए समाजवादी पार्टी के सदस्यता ग्रहण की और एक प्रेस वार्ता में टिकट की दावेदारी का ऐलान किया। खागा विधानसभा में पिछला चुनाव डीआईजी के नाम से मशहूर राम तीर्थ परमहंस चुनाव लड़े थे। इसी विधानसभा से संगीता राज पासी ने भी दावेदारी की थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। अब सोनकर समाज से युवा नेता अनुपम सोनकर खागा विधानसभा से टिकट मांगने की तैयारी कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment