परिवार को हरसंभव मदद करने व न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
फतेहपुर, के एस दुबे । राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या हो की जानकारी होने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल समेत सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की उन्हें ढाढंस बंधाते हुए परिवार को हरसंभव मदद करने व न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिय। परिजनों से मुलाकात करते हुए सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि पत्रकार दिलीप सैनी की खुलेआम हत्या किया जाना बेहद निन्दनीय है। प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। पुलिस अपनी कारगुजारी के प्रति लापरवाह हो गई है।
दिवंगत पत्रकार के परिजनों से वार्ता करते सांसद व सपाई। |
जिसके चलते प्रदेश में हत्याओं का बाजार गर्म है। उन्होने कहा कि चौथे स्तंभ से जुड़े व्यक्ति की हत्या किया जना समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी दिवंगत पत्रकार के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्हें हरसंभव मदद की जाएगी साथ ही न्याय दिलाए जाने के लिए लड़ाई भी लड़ी जाएगी। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने भी परिवार को ढाढंस बंधाते हुए साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, कमलेश वर्मा, सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार श्रीमाली एडवोकेट भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment