बबेरू के जेपी शर्मा इंटर कालेज में हुआ समारोह का आयोजन
बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कालेज में आयोजित समारोह में शुक्रवार को मेधावियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर हौसलाफजाई की गई। जेपी शर्मा इंटर कॉलेज मे15 वाँ मेघावी छात्र छात्राओ मेडल अलकरण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि प्रो आनन्द शंकर सिह प्राचार्य विश्व विद्यालय प्रयागराज व विशिष्ट अतिथि रामनरायन आनन्द सयुक्त आयुक्त राज्यकर बांदा व विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मे छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया अतिथियो का मार्ल्यापण बैच अलंकरण व स्मृति चिन्ह व अंग वस्त भेट का सम्मानित किया गया जिसमे 2022-23-24 हाईस्कूल इंटरमीडिएट 38 छात्र छात्राओ को मेडल व प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया गयाप्र धानाचार्य श्याम मनोहर राव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि हर वर्ष इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के मेधावी छात्राओं को हर वर्ष मेडल दिया जाता है और विद्यालय के विकास कार्यों के साथ हर वर्ष यहां का छात्र टॉप टेन की
![]() |
| समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि आनंद शंकर व मंचासीन अतिथि |
सूची में नाम आता हैऔर विद्यालय की प्रगति के बारे में बतायाइसके अलावा अतिथियों ने टॉप टेन मेधावी छात्र छात्राओं जिसमे हाईस्कूल 2024 में दिव्याशी पटेल चन्द्रमौलि शुक्ला अंशिका राजपूत2023 वर्ष गौरव सिह अलोक कुमार हिमाशी सिह अंश पटेल2022 वर्ष योगिता त्रिपाठी विवेक सिह यादव आशीष कुमारइंटरमीडिएट मे2024 मे योगिता त्रिपाठी पीयूष सिह पटेल शिवम सिह हेमराज दीपक मन्दाकिनी अरविन्द द्विवेदी प्रान्शू मिश्रा सुनील गुप्ता प्रीती साहू खुशबू कश्यप समशेर2023 वर्ष अलोक साहू हर्षित सोनी अथर्व कुमार सिद्धि रोशनी देवी अनिल कुमार कुलदीप गुप्ता अमन राजपूत अभिलाषा कृति गुप्ता प्रिन्स गुप्ता पूजा देवी सहित38 छात्र छात्राओ को मेडल दिया गया मुख्य अतिथि प्रो आनन्द शंकर सिह प्राचार्य विश्व विद्यालय प्रयागराज ने छात्र छात्राओ को सम्बोघित करते हुये कहा कि शिक्षा से महत्वपूर्ण कुछ नही है शिक्षा ही हर ज्ञनो की शक्ति है कडी मेहनत से अच्छा परिणाम देती है इसके अलावा विशिष्ट राम नरायन आनन्द सयुक्त आयुक्त राज्यकर बांदा विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिहउपजिलाधिकारी नमन मेहता कोतवाली प्रभारी बलराम सिह व मेजर मिथलेश पाण्डेय प्रताप सिह सचान सहित लोगो ने सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन राजेश तिवारी ने कियाइस मौके परप्रबंधक राजेश कुमार अग्रहरी उप प्रबंधक राजा सिंह परमार रमेश गुप्ता सन्तोष नन्दन गौतम शिक्षक धर्मेंद्र चतुर्वेदी ब्रजेश शुक्ला संदीप गर्ग पीके सिंह संजय कुमार रजनीश गुप्ता विनय प्रताप रमेश त्रिपाठी शुभम गुप्ता सहित शिक्षक शिक्षिकाए रहे।


No comments:
Post a Comment