सेवा भारती ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवायें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 30, 2024

सेवा भारती ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवायें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सेवा भारती ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन वृद्धाश्रम में मनोरोग विशेषज्ञ व फिजिशियन के साथ कराया। आधा सैकड़ा वृद्धजनों को पेट दर्द, सर दर्द, खुजली, ब्लड प्रेशर, उल्टी, लूज मोशन की दावों समेत आई ड्रॉप परीक्षण के बाद बांटा। शनिवार को सेवा भारती के जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने डॉक्टरों की टीम लेकर वृद्धजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार दावों का वितरण व स्वास्थ्य परीक्षण स्वयं मौजूद रहकर करवाया। सेवा भारती ने जिले में जरूरतमंद सेवा बस्तियों, गांवों में रह रहे लोगों तक पहुंच कर अपनी सेवायें अनेकों आयाम से दे रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि सेवा भारती जिले में गांव-शहर की सभी सेवा बस्तियो समेत वृद्धाश्रम में सेवा भाव के साथ निस्वार्थ सेवायें दे रहे हैं। जिले में कई

 कैम्प में दवायें बांटे डाॅक्टर।

वर्षों से अमावस्या में आये श्रद्धालुओं को जलपान, दीपावली में पूजा सामग्री, सर्दियों में वस्त्र, स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण, योग, बाल संस्कार से बच्चों को शिक्षा, स्वालंबन में महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, नशा मुक्ति भारत अभियान, समरसता भोज जैसे आयामों से निरंतर बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। सेवा भारती के प्रचार प्रमुख शंकर यादव ने कहा कि सेवा भारती बिना किसी आडंबर के जरूरतमंदों के बीच अपनी सेवायें देने को उत्साहित रहती है। सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे कैंप में होने वाली व्यवस्थाओं को पूरा कर जरूरतमंदों को लाभ दे रहे हैं। डॉ नरेंद्र पटेल ने कहा कि सेवा भारती को उनकी सेवा भाव को नजदीक से देखा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages