स्पोर्ट स्टेडियम ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 30, 2024

स्पोर्ट स्टेडियम ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वाधान में जनपद  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवम्बर से 29 नवम्बर तक हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम मो जसीम व पुरस्कार वितरण आईजी स्टैम्प राम सुंदर यादव ने किया। शनिवार को प्रतियोगिता में जनसेवा इंटर कॉलेज, पोद्दार इंटर कॉलेज, डायमंड क्लब, तुलसीदास महाविद्यालय, स्पोर्ट स्टेडियम सोनपुर, सुभाष स्पोर्ट्स क्लब की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला स्पोर्ट स्टेडियम

 जीत का जश्न मनाते खिलाडी।

चित्रकूट व पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर के बीच हुआ। पहले बैटिंग करते हुए पोद्दार 20 ओवर में 10 विकेट पर 100 रन बनाये। स्पोर्ट स्टेडियम ने 12 ओवर में दो विकेट पर 102 रन बनाकर विजेता होने के गौरव प्राप्त किया। अंत में विजय कुमार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाड़ियों व मुख्य अतिथि के प्रति आभार जताया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में फिरोज अंसारी, श्याम सुंदर, कृष्णा, अख्तर हुसैन, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages