अवैध खनन में आठ पर मामला दर्ज, दो ट्रैक्टर सीज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 29, 2024

अवैध खनन में आठ पर मामला दर्ज, दो ट्रैक्टर सीज

सिलिका पत्थर की हो रही थी खुदाई

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अवैध खनन व विस्फोटक का प्रयोग करके सिलिका पत्थर की खुदाई करने के मामले में खनन निरीक्षक ने दो ट्रैक्टर सीज किये हैं। ट्रैक्टर मालिकों व चालकों समेत आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मऊ थाने में मामला दर्ज हुआ। खनन निरीक्षक मंटू सिंह को मऊ तहसील के परदवा गांव के कनभय क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि सात-आठ लोग सिलिका पत्थर तोड़कर दो ट्रैक्टरों में लाद रहे हैं। खनन निरीक्षक के आते ही सभी लोग भाग खड़े हुए। खनन

 सीज टैªक्टर।

निरीक्षक ने मौके पर छानबीन की तो वहां विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई। इसके बाद उन्होंने अवैध खनन के आरोप में दोनों ट्रैक्टरों को सीज कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। खनन निरीक्षक ने इस मामले में दोनों ट्रैक्टर चालकों व मालिकों के अलावा आठ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि इन लोगों ने विस्फोटक का प्रयोग करके सिलिका पत्थर तोड़ने के साथ-साथ अवैध खनन व राजस्व चोरी की है। खनन निरीक्षक मंटू सिंह के साथ इस कार्रवाई में मऊ के क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी शामिल रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages