प्रांत प्रचारक ने नवीन छात्रावास का किया लोकार्पण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 28, 2024

प्रांत प्रचारक ने नवीन छात्रावास का किया लोकार्पण

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ छात्रावास का निर्माण

बांदा, के एस दुबे । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के नवनिर्मित छात्रावास का गुरुवार को विद्या भारती कानपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक रामजी भाई ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर जैसे विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन विद्यालयों से पढ़कर निकले बच्चे बड़े ओहदों पर पहुंचकर देश की सेवा कर रहे हैं, यह गौरव की बात है। कार्यक्रम में मनोज विभाग प्रचारक चित्रकूटधाम परमेश्वर प्रांत धर्म जागरण प्रमुख कानपुर प्रांत, सुरेंद्र पाठक जिला संघ चालक अनुराग जिला

फीता काटकर छात्रावास का उद्घाटन करते कानपुर प्रांत प्रचारक रामजी भाई।

प्रचारक, विद्यालय के अध्यक्ष उमेशचंद्र अवस्थी, विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, डॉ. विज्ञा मिश्रा, डॉक्टर अशोक सिंह परिहार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उप प्रधानाचार्य अवधेश द्विवेदी ने सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। नारायण तिवारी और महेश मिश्रा व्यवस्था प्रमुख रहे। केशव और विष्णु द्विवेदी पूजन व्यवस्था में अनुशासन व्यवस्था अमरनाथ ने सभी व्यवस्थाओं में आशीष यादव का सहयोग रहा। प्रांत प्रचारक श्रीराम के द्वारा बच्चों को
विद्यालय परिसर में ही पौधरोपण करते हुए प्रांत प्रचारक व अन्य।

संबोधित करते हुए यह कहा गया कि बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर जैसे विद्यालय अति अग्रणी है, इनके छात्रावासों से निकलने वाले भैया बड़े ओहदे पर पहुंचकर देश की सेवा कर रहे हैं और वह इस विद्या मंदिर के सभी छात्रों से यह अपेक्षा करता हूं कि इस विद्यालय से भी पढ़कर विभिन्न पोस्टों में जाकर देश की सेवा करें। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages