कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक कृषि प्रयोग केंद्र डॉ.पी.के.सिंह ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन टोक्यो (जापान) एवं जापानी कंपनी मोबिल इंक के संयुक्त तत्वाधान में 35 - 35 प्रतिभागियों के तीन व्यवसायिक प्रशिक्षणों का आयोजन विश्वविद्यालय में माह दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक की अवधि में किया जाना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम आवासीय होंगे। जिनकी अवधि 10 दिन की होगी, प्रशिक्षण में हाइड्रोपोनिक कल्टीवेशन सिस्टम- ईमेक
टेक्नोलॉजी पर व्यावसायिक जानकारी दी जाएगी। डॉ.सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों (महिला एवं पुरुष) के साथ-साथ उद्यमियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के ठहरने, खाने आदि पर होने वाले समस्त व्यय आयोजक संस्थाओं द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने किसान,उद्यमी एवं छात्र छात्राओं से ऑनलाइन पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन पत्र प्रोफार्मा भरकर विश्वविद्यालय के शाक भाजी अनुभाग कल्याणपुर कानपुर में सीधे जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के डॉ.खलील खान ने बताया कि प्रशिक्षण की तिथियों की सूचना बाद में दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment