कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कुलपति प्रो` विनय कुमार पाठक, कुलसचिव डॉ.अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार संग वि.वि. के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रो.विनय कुमार पाठक ने बाबा साहेब के विचारों और उनके सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए
उनके महान व्यक्तिव के बारे में सभी को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होने अपने जीवन में सामाजिक समानता, शिक्षा और स्वतंत्रता के लिए अनगिनत संघर्ष किए। उन्होंने भारतीय संविधान के माध्यम से हमें समान अधिकार, स्वतंत्रता और न्याय का उपहार दिया। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिन परिश्रम और सच्ची लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment