बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष पद उप चुनाव में 16 उम्मीदवार दाखिल कर चुके हैं पर्चा
आज की जाएगी पर्चों की जांच, 6 दिसंबर को होगी नामवापसी, चर्चाओं का दौर तेज
बांदा, के एस दुबे । बबेरू नगर पंचायत के उप चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत 13 उम्मीदवारों ने तहसील पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा उम्मीदवार के साथ जनप्रतिनिधियों का हुजूम रहा जबकि कांग्रेस ने शांतिपूर्ण और सादगी के साथ नामांकन कराया। जनता दल युनाइटेड और आजाद समाज पार्टी समेत निर्दल उम्मीदवारों ने भी पर्चा दाखिल किया। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच किए जाने के बाद 6 दिसंबर को नाम वापसी होगी। उप चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर अबकी बार कड़ी टक्कर होने के आसार नजर आ रहे हैं। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार डॉ. विवेकानंद गुप्ता ने तामझाम के साथ तहसील परिसर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के
नामांकन पत्र दाखिल करने जाते भाजपा उम्मीदवार विवेकानंद, साथ में जनप्रतिनिधि |
दौरान पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, जगराम सिंह, विश्वेश्वर पांडेय, अजय सिंह पटेल, विजयपाल सिंह, विक्रम सिंह ,पुष्पेंद्र सिंह, विनय तिवारी आदि समर्थक मौजूद रहे। इधर, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामनरेश मिश्रा ने सादगी के साथ नामांकन कराया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदुम्न कुमार दुबे, अखिलेश सिंह, साकेत बिहारी मिश्र, गजेन्द्र सिंह पटेल, आदित्य स्वरूप पांडेय, समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे। आजाद समाज पार्टी से फूलचंद्र सोनी, जनता दल यूनाइटेड से शिवप्रकाश सिंह समेत निर्दलीय प्रत्याशी रामफल त्यागी, संतोष कुशवाहा, अवधेश कुमार, दुर्गेश सिंह, शिवप्रसाद, रवींद्र कुमार, अरुणेश कुमार गुप्ता, दीपिका, संतोष कुमार वर्मा सहित 13 उम्मीदवारों ने गर्मजोशी के साथ नामांकन दाखिल किया। जबकि सोमवार को सपा सहित दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। इस तरह से 16 उम्ममीदवारों ने नामांकन कराया। आरओ राजेश कुमार, एआरओ सुधीर, ललित कुमार ने बताया कि
तहसील में नामांकन पत्र दाखिल करते भाजपा उम्मीदवार विवेकानंद |
कुल 48 उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे थे। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और शुक्रवार 6 दिसंबर को नाम वापसी होगी। उसी दिन चुनाव निशान दिए जाएंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 17 दिसंबर मतदान और 19 दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। नामांकन का सिलसिला खत्म होने के बाद चुनावी गलियारों में चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। इधर, अतर्रा में भाजपा, सपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, जबकि चार निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं। बसपा ने कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है। सपा की प्रत्याशी कांति देवी ने सोमवार को एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया था और मंगलवार को दोबारा एक और सेट दाखिल किया। कांग्रेस के संजय कुमार, भाजपा के अमित और निर्दलीय प्रत्याशियों में सुमन देवी, रामसिया, राम मनोहर, तथा चौबे प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ उत्साहपूर्वक नामांकन पत्र दाखिल करके प्रक्रिया पूरी की।
No comments:
Post a Comment