भव्य तरीके से आयोजित किया गया शिव अवतरण रुद्राभिषेक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

भव्य तरीके से आयोजित किया गया शिव अवतरण रुद्राभिषेक

मंगलवार को 51 नए शिवसाधकों ने लिया संकल्प

बांदा, के एस दुबे । दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित केदारनाथ धाम से प्रयागराज महाकुम्भ यात्रा के तहत मंगलवार को जिले में शिव अवतरण रुद्राभिषेक कार्यक्रम डॉ. आशीष गौतम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जनपद का संयोग अमित सेठ भोलू को बनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चित्रकूट अंचल के संयोजक शिवशंकर,

कार्यक्रम के दौरान पूजा करते अमित सेठ भोलू

सह संयोजक दिनेश दीक्षित, हमीरपुर संयोजक अभिषेक तिवारी, चित्रकूट संयोजक अश्वनी अवस्थी, संयोजक महोबा वियोगी शाश्वत, सह संयोजक महोबा आकाशदीप सिंह, आलोक योगी संयोजक युवाशक्ति चित्रकूट अंचल और यजमान के रूप में अवधेश चंदेल, बलराम गुप्ता, अनुभव अवस्थी, हिमांशु त्रिवेदी, बलबीर सेन, सौरभ कुमार, जयराम सिंह, धीरेन्द्र सिंह, नीरज गुप्ता, मालती गुप्ता उपस्थित रहे। मंगलवार को 51 नए शिव साधकों ने संकल्प
शिव अवतरण पूजा के दौरान मौजूद शिवसाधक।

लिया। साथ ही काशी से आय ब्राह्मणों द्वारा भव्य आरती भी की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता, लवलेश सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह, विजय ओमर, रामेंद्र शर्मा, शिवचरण शुक्ला, कल्लू सिंह राजपूत, जगन्नाथ पाठक, रामकिशोर शिवहरे, कपिल अवस्थी, प्रेम गुप्ता, शिवधार गुप्ता, नागेंद्र सिंह, धर्मेंद्र त्रिपाठी, पंकज गुप्ता, श्याम निगम, सुनील दीक्षित, विप्रश यादव, राकेश बाजपेई, महेंद्र देव पुरिया, राजेश शुक्ला, राहुल गुप्ता, लक्ष्मी नारायण आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages